DESK: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabbadi league) का Season-8 शुरू हो चुका है. सीजन के 17वें मुकाबले में पटना पायरेट्स (Patna Pirates) और पुणेरी पल्टन (Puneri Paltan) आमने-सामने होंगे. दोनों टीमों को इस सीजन में अब तक एक-एक जीत और एक-एक हार मिली है. लीग में पटना पायरेट्स जहां 6 अंक के साथ आठवें पायदान पर है. वहीं, पुणेरी पल्टन 5 पॉइंट के साथ 10वें स्थान पर है. जबकि दिन का दूसरा मुकाबला तेलुगू टाइटंस (Telugu Titans) और हरियाणा स्टीलर्स के बीच खेला जाएगा. दिन के दूसरे मुकाबले में आमने सामने होने वाली दोनों टीमों को पहली जीत की तलाश है. तेलुगू ने 2 मैच खेले, जिसमें एक में हार मिली और एक मैच टाई रहा. जबकि हरियाणा ने अपने दोनों मैच गंवाए है.
पटना पायरेट्स से खेलेंगे ये खिलाड़ी
मोनू, मोहित, राजवीर सिंह, प्रताप राव चव्हाण, जंगकुन ली, प्रशांत कुमार राय, सचिन, गुमान सिंह, मोनू गोयत, नीरज कुमार, सुनील, सौरव गुलिया, संदीप, शुभम शिंदे, साहिल मान, मोहम्मदरेजा शादलौई चियानेह, साजिन चंद्रशेखर.
वहीं पुणेरी पल्टन से खेलेंगे
पवन कुमार कादियान, हादी ताजिक, बालासाहेब शाहजी जाधव, पंकज मोहिते, संकेत सावंत, गोविंद गुर्जर, मोहित गोयल, विक्टर ओनयांगो ओबिएरो, विशाल भारद्वाज, बलदेव सिंह, राहुल चौधरी, नितिन तोमर, ई सुभाष, सोमबीर, कर्मवीर विश्वास एस, अविनेश नादराजन, सौरव कुमार.
दिन के दूसरे मुक़ाबले में खेलने वाले खिलाड़ी
तेलुगु टाइटन्स: राकेश गौड़ा, रजनीश, अंकित बेनीवाल, सिद्धार्थ देसाई, ह्यूंसु पार्क, रोहित कुमार, जी. राजू, अमित चौहान, मनीष, आकाश चौधरी, आकाश दत्तू अरसुल, प्रिंस, अबे टेटसुरो, सुरेंद्र सिंह, संदीप, ऋतुराज शिवाजी कोरवी, आदर्श टी, सी अरुण.
हरियाणा स्टीलर्स: रोहित गुलिया, विकास खंडोला, बृजेंद्र सिंह चौधरी, रवि कुमार, सुरेंद्र नाडा, विकास जगलान, मोहम्मद इस्माइल मघसोदलौ, विनय, विकास छिल्लर, हामिद मिर्जाई नादर, चांद सिंह, राजेश गुर्जर, अजय घंघास, राजेश नरवाल.
अब देखना दिलचस्प होगा कौनसी टीम जीत अपने नाम करेगी. बता दें कि ये मुक़ाबले बेंगलुरु के शेरेटन ग्रैंड व्हाइटफील्ड होटल एंड कन्वेंशन सेंटर में खेले जा रहे हैं.