DESK : सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छा मौका है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) ने उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में रेडियो कैडर असिस्टेंट ऑपरेटर पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है. सभी योग्य व इच्छुक उम्मीदवार Uttar Pradesh Police Recruitment 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जा कर इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया इस महीने की 20 तारीख से शुरू होगी. अभी आवेदन के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है.
आपको बता दें, इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. इस भर्ती परीक्षा में उम्मीदवारों से सामान्य हिंदी, सामान्य ज्ञान, संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता और मानसिक अभिरुचि आदि विषयों से कुल 400 अंकों के 400 ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे. इन सवालों को हल करने के लिए उम्मीदवारों को 150 मिनट का समय दिया जाएगा. इस भर्ती से जुड़े सभी जरुरी जानकारी इस पोस्ट में आगे दी गयी है. विस्तृत जानकारी के लिए आवेदक आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.
कुल पदों की संख्या – 1374
रिक्त पदों का विवरण
अनारक्षित वर्ग – 552 पद,
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग – 137 पद,
अन्य पिछड़ा वर्ग – 370 पद,
अनुसूचित जाति वर्ग – 288 पद,
अनुसूचित जनजाति वर्ग – 27 पद
योग्यता –
असिस्टेंट ऑपरेटर पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैथ्स और फिजिक्स विषयों के साथ कक्षा 12वीं या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए.
उम्र सीमा
न्यूनतम – 18 साल
अधिकतम – 22 साल
नोट : सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 20 जनवरी 2022
आवेदन की अंतिम तिथि – 28 फरवरी 2022
फी – 400 रुपए (सभी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए)
आधिकारिक वेबसाइट – uppbpb.gov.in
आधिकारिक नोटिफिकेशन – http://uppbpb.gov.in/notice/VIG2_06012022.pdf