DESK: भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने महिलाओं के लिए सीटें आरक्षित की है. जैसे बस और मेट्रो ट्रेन में महिलाओं के लिए अलग से सीट आरक्षित होती हैं. दिल्ली मेट्रो ट्रेन में प्रत्येक कोच में महिला सीट रिजर्व होने के अलावा अलग से एक कोच भी रिजर्व होता है. ईएमयू (ELECTRIC MULTIPLE UNIT) और डीएमयू (DIESEL MULTIPLE UNIT) ट्रेन में भी महिलाओं के लिए अलग से कोच होता है. भारतीय रेलवे की ओर से अब लंबी दूरी की ट्रेन में भी महिला यात्रियों के लिए बर्थ रिजर्व की गई है.
रेलवे मंत्री ने कहा कि लंबी दूरी की मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में स्लीपर क्लास में छह बर्थ का आरक्षण कोटा और गरीब रथ , राजधानी , दुरंतो समेत पूरी तरह से वातानुकूलित एक्सप्रेस ट्रेनों की थर्ड एसी कोच में छह बर्थ का आरक्षण कोटा महिला यात्रियों के लिए निर्धारित किया गया है.
बढ़ते अपराधों के मद्देनज़र महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा अनेक कदम उठाये गए है. वर्ष 2020 में महिलाओं के लिए जीआरपी और पुलिस के सहयोग द्वारा ‘मेरी सहेली’ योजना की पहल की गई थी.