DESK : आने वाले साल की शुरुआत में ही बैंक साप्ताहिक छुट्टियों के अलावा 9 दिनों तक बंद रहेंगे. दिलचस्प बात यह है कि जनवरी (January) की शुरुआत छुट्टियों से ही हो रही है. नए साल के पहले ही दो दिन बैंक (Bank) बंद रहने वाले हैं. कुछ छुट्टियां स्थानीय हैं तो कुछ पूरे देशभर में मनाये जाने वाले त्योहारों की वज़ह से. कुल मिलकर जनवरी महीने में पूरे 16 दिन बैंक बंद रहेंगे.
नया साल आ रहा है. इसकी शुरुआत से ही कई चीजें बदलने जा रही हैं. एक जनवरी कई सारे नियमों में बैंक बदलाव करेगा ,कई स्थानीय अवकाश की वजह से भी बैंक बंद रह सकते है. हालांकि अभी भी बैंक में सुचारु रूप से काम काज नहीं चल रहा है. नए साल में नए रूल्स के अंतर्गत उनमें अहम बदलाव किया जा रहा है. इस खबर में नीचे आप पूरी हॉलिडे लिस्ट देख सकते हैं.
यहां है छुट्टियों की पूरी लिस्ट-
1 जनवरी: पूरे देश में नए साल की छुट्टी.
2 जनवरी: रविवार.
4 जनवरी: लुसूंग के चलते सिक्किम में बंद रहेंगे बैंक.
8 जनवरी: दूसरा शनिवार.
9 जनवरी: रविवार.
11 जनवरी: मिशनरी डे (मिजोरम)
12 जनवरी: स्वामी विवेकानंद की जयंती.
14 जनवरी: मकर संक्रांति/पोंगल
16 जनवरी: रविवार.
18 जनवरी: ताई पूसम 18 जनवरी: ताई पूसम (तमिलनाडु).
22 जनवरी: चौथा शनिवार.
23 जनवरी: रविवार.
26 जनवरी: गणतंत्र दिवस.
30 जनवरी: रविवार.
31 जनवरी: मे-दाम-मे-फी (असम )
2022 की शुरुआत बैंकों की छुट्टियों से हो रही है. ऐसे में बैंक कर्मियों को छुट्टियों में आराम मिलेगा.