PATNA : बिहार के अलग-अलग क्षेत्रों में NTPC CBT 1 के रिज़ल्ट को ले कर छात्रों में आक्रोश देखा जा रहा है।लगातार चाल रहे प्रदर्शन के बीच कई ट्रेनों का परिचालन बाधित है। तमाम ऑनलाइन आंदोलनों के बाद 24 जनवरी 2022 को रेलवे (Railway) अभ्यर्थी ट्रैक पर उतर कर आंदोलन करने लगे और तमाम रेलवे स्टेशनों पर ट्रेन रोक कर प्रदर्शन जारी कर दिया। NTPC CBT 1 के रिजल्ट को वापस लेने की माँग के साथ शुरू हुए इस आंदोलन में RRB ग्रूप डी में CBT 2 जोड़े जाने को लेकर भी प्रदर्शन हो रहा है।
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 24 जनवरी को नोटिफ़िकेशन जारी करते हुए बताया कि अब रेलवे ग्रूप डी में चयन के लिए अभ्यर्थियों को दो CBT परीक्षाएँ देनी होंगी। सिलेबस में ये बदलाव परीक्षा के कुछ दिन पहले अचानक से किया गया जिस वजह से अभ्यर्थियों में आक्रोश देखा जा रहा है और विरोध प्रदर्शन रुकने का नाम नहीं ले रहा है।
लगातार चल रहे विरोध प्रदर्शन की वजह से रेलवे (Railway) मार्ग बाधित है और ट्रेनों के परिचालन में काफ़ी मुश्किल आ रही है। जिस वजह से यात्रियों को काफ़ी परेशानी भी उठानी पैड रही है। आज, 25 जनवरी को दानापुर मंडल के नवादा, आरा और बक्सर स्टेशन पर हो रहे प्रदर्शन के कारण ट्रेनों के परिचालन में कई बदलाव किए गए हैं। ट्रेनों के परिचालन में हुए बदलाव इस प्रकार हैं:
परिचालन रद्द की गई ट्रेन –
1. दिनांक 25.01.2022 को 03616 गया – जमालपुर पैसेंजर स्पेशल ।
2. दिनांक 25.01.2022 को गया से प्रस्थान करने वाली 13024 गया – हावड़ा एक्सप्रेस ।
परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेन :
- 25.01.2022 को गया से खुलने वाली 15619 गया – कामाख्या एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया गया-पटना- किउल के रास्ते ।
- 25.01.2022 को पटना से खुलने वाली 22670 पटना- एर्णाकुलम एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया पटना-गया- पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते ।
- 25.01.2022 को इसलामपुर से खुलने वाली 20801 इसलामपुर-नई दिल्ली एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया पटना-गया- पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते ।
- 24.01.2022 को देहरादून से खुलने वाली 12370 देहरादून-हावड़ा एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया -गया- धनबाद- आसनसोल के रास्ते । – पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.
- 24.01.2022 को इंदौर से खुलने वाली 19313 इंदौर-पटना एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-गया-पटना के रास्ते
पुनर्निर्धारित कर चलायी जाने वाली ट्रेन :
1. 25.01.2022 को दानापुर से खुलने वाली 13257 दानापुर – आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस दानापुर से 15.55 बजे बदले 20.00 बजे खुलेगी ।