PATNA : बिहार (Bihar) में उत्तरी-पश्चिमी हवा का प्रवाह बढ़ने लगा है. इस वजह से राजधानी पटना समेत न्यूनतम तापमान में दो डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. इसका असर पटना, गया, भागलपुर और मुजफ्फरपुर सहित बिहार के अधिकतर जिलों में दिख रहा है.
मौसम विज्ञान केंद्र पटना से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश में पछुआ हवा 8 से 10 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से बह रही है. मौसम शुष्क बने रहने के साथ दो से तीन दिनों में दो से तीन डिग्री पारे में गिरावट आने की संभावना है. वहीं, सुबह के समय बिहार के कुछ भागों में हल्के और मध्यम स्तर का कोहरा छाया रहेगा.
आपको बता दें कि बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश का न्यूनतम तापमान 14-16 डिग्री के बीच दर्ज किया गया. जबकि, अधिकतम में एक से दो डिग्री गिरावट के साथ 26-28 डिग्री रहा. मौसम विज्ञानी की मानें तो पछुआ हवा में गति बढ़ने के कारण तापमान में गिरावट देखी जा रही है. पटना के अधिकतम और न्यूनतम में तीन से चार डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. 10.1 डिग्री सेल्सियस के साथ सीवान का जीरादेई राज्य का सबसे ठंडा रहा.