PATNA : बिहार (Bihar) के लोगों को केंद्र के द्वारा एक और एक्सप्रेस वे (Expressway) की सौगात मिलने जा रही है. केंद्र सरकार ने नए ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे के प्रस्ताव को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है. नया एक्सप्रेस वे 600 किलोमीटर लंबा होगा. गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस वे का बड़ा हिस्सा बिहार से होकर गुजरेगा. इस एक्सप्रेस वे का 416 किलोमीटर हिस्सा उत्तरी बिहार के 10 जिलों से होकर गुजरेगा. फिलहाल अभी तक इस नए एक्सप्रेस वे का बजट निर्धारित नहीं हुआ है, लेकिन इस पर हजारों करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान लगया गया है.
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार ने नए एक्सप्रेस वे को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है. तमाम तरह की औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद नए ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे का टेंडर जारी किए जाने की उम्मीद है. इसके निर्माण से बिहार वासियों के लिए उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल जाना बेहद आसान हो जाएगा. बिहार के 10 जिलों से गुजरने वाला गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस वे तकरीबन 600 किलोमीटर लंबा होगा.
एक्सप्रेस वे का लगभग 416 किलोमीटर हिस्सा उत्तरी बिहार से होकर गुजरेगा. हजारों करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली हाई स्पीड रोड उत्तर बिहार के 10 जिलों से होकर गुजरेगा. ग्रीनफील्उ एक्सप्रेस वे गोपालगंज, सीवान, छपरा, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, सहरसा, पूर्णिया और किशनगंज जिलों से होकर गुजरेगा. इससे बिहार, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के बीच व्यापार-वाणिज्य को बढ़ावा मिलने की भी उम्मीद है.