DESK : बॉलीवुड स्टार सलमान खान (Salman Khan) को सांप ने काट लिया. इसके बाद उन्हें रात के 3 बजे हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया. हालांकि इलाज के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. बताया जा रहा है कि एक्टर अपने परिवार के साथ बीती रात पनवेल में स्थित अपने फार्म हाउस क्रिसमस मनाने गए थे, उसी वक़्त यह हादसा हुआ
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, घटना 25 दिसंबर की रात सलमान खान के पनवेल स्थित फार्म हाउस की है, जहां वह परिवार समेत नया साल मनाने गए थे. रिपोर्ट के मुताबिक सांप जहरीला नहीं था. हालांकि एहतियातन सलमान को तत्काल इलाज के लिए कमोथे एमजीएम हॉस्पिटल ले जाया गया था. आज सुबह करीब नौ बजे उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. उनकी हालत स्थिर है.
बताया जा रहा है कि सलमान खान नए साल का जश्न मनाने के लिए मुंबई से बाहर अपने फार्म हाउस पर गए थे. उनका फार्म हाउस पहाड़ियों और वन क्षेत्र से घिरा हुआ है, ऐसे में उनके फार्म हाउस में अकसर सांप और अजगर देखने को मिलते थे. इस मामले पर अभी तक सलमान खान के परिवार या उनकी टीम की ओर से कुछ नहीं कहा गया है. फैंस उनके स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.