DESK: भोजपुरी गायक पवन सिंह (Pawan Singh) का नए साल में नया गाना रिलीज़ हुआ है. आपको बता दें, कुछ ही घंटे में इस गाने को लाखों व्यूज मिल चुके है. उनका यह गाना काफी धमाल मचा रहा है. पवन सिंह के इस नए गाने का म्यूजिक छोटे बाबा ने दिया है. ‘बेबी को बियर’ पसंद है गाने के बाद उनका यह नया सांग रिलीज़ हुआ है. पवन सिंह इस गाने में धमाल मचाते हुए दिख रहे है. इस गाने में वो बेहद ही मस्ती भरे अंदाज में डांस करते नज़र आ रहे हैं. गाने के बोल हैं ‘चुम्मा नया साल के’. दर्शकों द्वारा इस गाने को खूब पसंद किया जा रहा है.
पवन सिंह के इस लेटेस्ट सांग के लिरिक्स को जाहिद अख्तर ने लिखा है. वहीं संगीत छोटे बाबा ने दिया है. इसके कोरियोग्राफर फेमस डांसर राहुल यादव है. ‘चुम्मा नया साल के’ वेव म्यूजिक के यूट्यूब चैनल द्वारा लांच किया गया है. इस चैनल के 49.7 मिलियन सब्सक्राइबर है.
पवन सिंह जल्द ही कई फिल्मों में नज़र आने वाले हैं. उनकी आने वाली फिल्मों की घोषणा हो चुकी है. पवन ‘हम हैं राही प्यार के’, ‘मेरा भारत महान’ और ‘स्वाभिमान’ जैसी फिल्मों में नजर आएंगे. बात करें उनकी पर्सनल लाइफ की तो वो आये दिन सुर्खियों में बने रहते हैं. हाल ही में भोजपुरी इंडस्ट्री की नायिका अक्षरा सिंह और अभिनेता खेसारी लाल से उनके विवाद के कारण चर्चाओं का बाज़ार गर्म था. अक्षरा सिंह के सांग ‘हम ऐहि खातिर आरा जानी’ ने भी इंटरनेट पर काफ़ी धमाल मचाया था.