DESK: बॉलीवुड के मोस्ट एडोरेबल कपल विक्की कौशल और कटरीना कैफ (Vicky Kaushal and Katrina Kaif) आज शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. विक्की-कैट की शादी बेहद ही प्राइवेट तरीके से हो रही है. बॉलीवुड की इस मोस्ट एडोरेबल जोड़ी की शादी में कोई भी बड़ी हस्ती शिरकत नहीं करेगी. कोई आएगा भी कैसे जब उन्हें न्योता ही ना दिया गया हो. जी हाँ, कैट-विक्की (Kat-Vicky) की शादी में बॉलीवुड की किसी भी नामचीन हस्ती को इन्वाइट नहीं किया गया है. उनके शादी समरोह में केवल परिजन और करीबी लोग ही शामिल होंगे.
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब बॉलीवुड की खास शादियों में टॉप लिस्टेड सितारों ने शिरकत ना किया हो. पहले भी बॉलीवुड के कई सितारों ने प्राइवेट तरीके से शादी की है जिसमें बॉलीवुड के टॉप लिस्टेड सितारे इन्वाइटेड नहीं थे. इन जोड़ियों में पहला नाम आता है बॉलीवुड की सबसे चर्चित जोड़ी दीपिका और रणवीर की. दीपिका और रणवीर ने भी इटली में एक निजी समारोह में शादी रचाई थी. उनकी शादी में भी केवल परिजन और करीबी ही शामिल हुए थे.
उनके अलावा विराट-अनुष्का, प्रियंका-निक, नेहा-अंगद, शाहीद-मीरा की शादी में भी बड़ी हस्तियों ने शिरकत नहीं की थी. सभी ने बेहद निजी तरीके से शादी रचाई थी. कैट और विक्की की शादी भी कुछ इसी ढंग से हो रही है. सुरक्षा के पुरे इंतजाम के बीच इस बात का भी पूरा ख्याल रखा गया है की समारोह की फोटोज या वीडियो लीक ना हो. अभी ये कहना गलत नहीं होगा की देश में बॉलीवुड फैंस की निगाहें इस शादी पर तिकी हुई हैं. फैंस को अपने फेवरेट कपल की शादी की फोटोज का बेसब्री से इंतज़ार है.