DESK: इन दिनों आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अपनी फिल्मो के साथ-साथ अपने लुक को लेकर काफी सुर्खियों में रह रही हैं। कुछ दिनों पहले वह ब्रम्हास्त्र के प्रमोशन में रणबीर कपूर (Ranbeer Kapoor) के साथ रेड ड्रेस में नज़र आई थी।
फ़िलहाल वो RRR के प्री-रिलीज इवेंट में साब्यसाची के डिजाइनर लहंगे में नजर आयी हैं। वो इस लुक में बेहद खूबसूरत लग रही थी। प्रमोशन और अलग-अलग पब्लिक इवेंट में आलिया भट्ट का इन दिनों अलग-अलग रूप देखने को मिल रहा है। वो इन दिनों कई मौकों पर ट्रे़डिशनल आउटफिट में नजर आ रही हैं। आलिया भट्ट की तस्वीर मशहूर फोटोग्राफर विरल भगाणी ने शेयर की हैं। उनकी तस्वीर पर फैंस कमेंट कर तारीफों के पूल बाँध रहे हैं।
आलिया भट्ट के खुले बालों के साथ लहंगे से मैचिंग ईयररिंग्स उनके लुक को कम्पलीट कर रहे हैं। लहंगे के साथ आलिया भट्ट ने वॉल्वेट का दुपट्टा लिया है ,जो उन्हें रॉयल लुक दे रहा है। आलिया भट्ट ‘आरआरआर’ के अलावा संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में नजर आएंगी। ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के अलावा आलिया एसएस राजामौली की ‘ब्रह्मास्त्र’ में भी दिखाई देंगी।
पिछले दिनों आलिया भट्ट साब्यसाची के इस लहंगा साड़ी में नजर आईं थीं। उनके इस लुक की भी काफी तारीफ हो रही है।