DESK: लंबे समय से चर्चा में फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का इंतज़ार आखिरकार खत्म हो गया है. फिल्म का रिलीज़ डेट और मोशन पोस्टर सामने आ गया है. मोशन पोस्टर रिलीज़ होने के दौरान बी-टाउन के लवबर्ड्स कहे जाने वाले रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और अलिया भट्ट (Alia Bhatt) एक साथ मौजूद थे. इस दौरान रणबीर ने अलिया से सीधा पूछ लिया- ‘हमारी शादी कब होने वाली है?’
दरअसल, फिल्म के मोशन पोस्टर रीलीज़िंग प्रमोशन के दौरान किसी ने रणबीर से ये पूछ डाला कि आप आलिया या किसी और से कब कर रहे हैं शादी. तब रणबीर ने बहुत अच्छे अंदाज में कहा ‘क्या हमने पिछले एक साल में कई लोगों की शादी होते नहीं देखी? मुझे लगता है कि हमें इसे देख खुश होना चाहिए. उसके तुरंत बाद आलिया की तरफ देखते हुए उससे पूछा हमारी कब होगी.
इस सवाल पर रिएक्ट करते हुए आलिया ने भी झटक से बोला ‘ये सवाल मुझसे क्यों पूछते हो. उसके बाद रणबीर ने बात को बदलते हुए कहा आज सिर्फ 1 डेट कि घोसना होगी और आज ब्रम्हास्त्र का दिन हैं. बता दें कि रणबीर और आलिया सीरियस रिलेशनशिप में हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रणबीर और आलिया इसी साल दिसंबर में शादी करने वाले थे. लेकिन कुछ कारणों की वजह से इनकी शादी का प्लान कैंसिल हो गया.
वहीं, इस फिल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी ने हिंदी सिनेमा में सिर्फ दो फिल्में बनाई हैं. लेकिन, उनकी ये दोनों फिल्में ही उनके सिनेमा की पहचान भी हैं. वह परंपराओं को आधुनिकता से मिलाने वाले फिल्मकार रहे हैं और उनकी अगली फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ भी इसी कड़ी को आगे बढ़ाने वाली फिल्म है, बस इस बार कहानी का स्तर अलौकिक भी है और पारलौकिक भी.
इस फिल्म में कई मशहूर सितारे भी किरदार निभा रहे हैं. अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, मौनी रॉय और अक्किनेनी नागार्जुन मुख्य भूमिका में हैं .