DESK: 2021 में कई सारे प्रसिद्ध सितारों ने दुनिया को अलविदा कहा. जब सिद्धार्थ शुक्ला का अचानक निधन हुआ तो उनके फैंस को काफी निराशा हुई. अचानक से हुई उनकी मौत ने सभी को झकझोर कर रख दिया. इस लिस्ट में और भी कई बड़े नाम शामिल हैं. सिद्धार्थ के अलावा इस साल कई नामचीन चेहरों (Actors) ने दुनिया को अलविदा कह दिया.
वैसे तो फ़िल्मी सितारों का ये सफर इतना आसान नहीं होता. लाखों लोग बड़े परदे पर आने की ख्वाहिश रखते हैं. लेकिन बहुत कम लोग अपना नाम बना पाते हैं. लेकिन जब वो दुनिया से जाते है अपनी अमिट छाप छोड़ जाते है. आइये जानते है टीवी और फिल्म की उन हस्तियों के बारे में जिन्होंने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया.
दिलीप कुमार-
दिलीप कुमार हिन्दी फिल्मों के एक प्रसिद्ध और लोकप्रिय अभिनेता थे. इनकी फिल्मों की टिकटें बिकने से पहले ही ब्लैक में बिक जाती थी. 98 साल की उम्र में इनका देहांत हो गया . ये भारतीय संसद के उच्च सदन राज्य सभा के सदस्य रह चुके है. और यक़ीनन आगे भी इनके हुनर की वो छाप लोगों के दिलों में जिंदा रहेगी.
सिद्धार्थ शुक्ला –
2 सितंबर को सिद्धार्थ शुक्ला ने दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया अचानक से हार्ट अटैक और उनकी मौत ने सभी को हैरत में डाल दिया . सिद्धार्थ अपने करियर के पीक पर चल रहे थे. कलर्स के पॉपुलर शो बिग बॉस से उनकी और शहनाज की जोड़ी को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा था. इस फेमस एक्टर ने बालिका वधू ,ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3 ,रियलिटी शो बिग बॉस और खतरों के खिलाड़ी सीजन 7 में नज़र आए .
सुरेखा सिकरी –
इन्हें एक्टिंग के लिए नैशनल अवार्ड से नवाजा गया.उन्हें सीरियल्स में दादी सा का दर्जा मिला.75 साल की उम्र में 16 जुलाई को दादीसा उर्फ सुरेखा सिकरी ने एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया. आख़िरी वक्त तक वो काम करती रहीं. छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक उन्होनें अपनी कला की छाप छोड़ी है.
अनुपम श्याम –
टीवी इंडस्ट्री में प्रतिज्ञा सीरियल से उन्होंने अपनी पहचान बनाई.उन्हें सज्जन सिंह के नाम से भी जाना जाता था उन्होंने भी साल 2021 में दुनिया को अलविदा कह दिया. इनका दबदबा और बोलने के अंदाज ने सभी को अपना कायल बना दिया था.और शायद यही वो वजह है जो आज भी लोगों के दिलों में वो जिंदा है.
राजीव कपूर-
बॉलीवुड पर राज करने वालों के खानदान से थे. कपूर खानदान को राजीव कपूर की मौत के बाद बहुत दुःख हुआ . 9 फरवरी को हार्ट अटैक के कारण ऱाजीव कपूर (Rajiv Kapoor) का देहांत हुआ था. राजीव ने साल 1983 में फिल्म एक जान हैं हम से बॉलिवुड में कदम रखा था और अभिनेता को प्रसिद्धि राम तेरी गंगा मैली से मिली.
मनीषा यादव –
जोधा अकबर में सलीमा बेगम का रोले निभा चुकी एक्ट्रेस मनीषा यादव ने इस साल अक्टूबर महीने में अंतिम साँस ली. ब्रेन हेमरेज के चलते उनका निधन हो गया.उनका 1 साल का छोटा बेटा भी है.
अमित मिस्त्री –
टीवी और फिल्म कलाकार इसी साल दुनिया से रुखसत हुए है. 47 के मिस्त्री का निधन कार्डिएक अरेस्ट से हुआ।
अमित त्रिवेदी –
रामानंद सागर के पॉपुलर शो रामायण में रावण का किरदार निभा चुके है. त्रिवेदी ने 82 साल की उम्र में अक्टूबर महीने में दुनिया को अलविदा कहा.
घनश्याम नायक –
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नट्टू काका की भूमिका अदा कर चुके है. इनका कैंसर की वजह से 77 साल की उम्र में निधन हो गया.
विक्रमजीत कंवर पाल –
इनका निधन भी इसी वर्ष हुआ है. कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद कुछ और शारीरिक बीमारी की वजह से इनका निधन हो गया.
राज कौशल-
अदाकारा मंदिर बेदी के पति और बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर राज कौशल ने इसी साल अंतिम साँस ली। इनका निधन 30 जून को हार्ट अटैक की वजह से हुआ था।
पुनीत राज –
कन्नड़ सुपरस्टार राज के निधन ने पूरे देशभर में खलबली मचा दी. दक्षिण फिल्म इंडस्ट्री पर उनका दबदबा कायम था. उनका निधन वर्कआउट करते समय अचानक से दिल का दौरा पड़ने की वजह से अस्पताल ले जाते वक़्त रास्ते में मौत हो गई.29 अक्टूबर को उन्होंने अंतिम सांस ली.