DESK : बॉलीवुड सितारों पर इन दिनों कोरोना (Corona) का खतरा मंडराने लगा है. कल ही एक्टर अर्जुन कपूर और उनकी दो बहनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. आज भी बॉलीवुड की दो एक्ट्रेस कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं. एक्ट्रेस नोरा फतेही और शिल्पा शिरोडकर कोरोना संक्रमित हो गईं हैं. जांच रिपोर्ट आने के बाद दोनों एक्ट्रेस ने खुद को क्वारंटाइन कर दिया गया है.
नोरा के प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा, ”नोरा फतेही की ओर से मैं बताना चाहता हूं कि नोरा को 28 दिसंबर को कोरोना संक्रमित पाया गया है. नोरा फतेही नियमों का पालन कर रही हैं. वह डॉक्टरों की निगरानी में क्वारनटीन हैं. साथ ही बीएमसी के साथ कोऑपरेट कर रही हैं.”
नोरा फतेही की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इसके बारे में भी प्रवक्ता ने सफाई दी है. उन्होंने लिखा, ”कल से इंटरनेट पर नोरा की स्पॉटिंग की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं. यह पहले के एक इवेंट की तस्वीरें हैं और नोरा हाल ही में कहीं बाहर नहीं गई हैं. हम रिक्वेस्ट करते हैं कि आप सभी उन पुरानी तस्वीरों को इग्नोर करें.”
इधर एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर भी कोरोना संक्रमित हो गई हैं. शिल्पा शिरोडकर ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए कोरोना से इंफेक्टेड होने की जानकारी साझा की है. शिल्पा ने अपनी पोस्ट में बताया है कि 4 दिन पहले उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. बता दें कि शिल्पा पहली ऐसी इंडियन एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने कोविड वैक्सीन लगवाई थी. उन्होंने जनवरी के महीने में ही वैक्सीन लगवा ली थी.
शिल्पा ने अपनी पोस्ट में फैंस को सुरक्षित रहने और वैक्सीन लगवाने की भी सलाह दी है. शिल्पा ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा- आप सभी सुरक्षित रहें. वैक्सीन लगवाएं और सभी नियमों का पालन करें. आपकी सरकार को पता है कि आपके लिए क्या बेस्ट है. बहुत सारा प्यार.