बिग बॉस 14, 3 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। शो को लेकर जबरदस्त हाइप है। इस बीच शो के मेकर्स ने ओपनिंग एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो शेयर कर फैन्स का उत्साह बढ़ा दिया है। इस वीडियो में चर्चित और विवादित आध्यात्मिक गुरु राधे मां की एक झलक दिखाई गई है।
इस प्रोमो वीडियो को कलर्स के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया है। प्रोमो वीडियो के साथ कैप्शन लिखा गया है- ‘बरसेगी किसकी कृपा इस शनिवार। बिग बॉस के घर में।’ शो के नए प्रोमो वीडियो को देखने के बाद फैन्स ऐसे कयास लगाए लगा रहे हैं कि शो में राधे मां नजर आ सकती हैं। हालांकि अभी तक इस बात की जानकारी नहीं हो सकी है कि राधे मां शो की कंटेस्टेंट होंगी या फिर स्पेशल गेस्ट।
वीडियो में उनका पूरा चेहरा नजर नहीं आ रहा है लेकिन वो त्रिशूल लिए, माथे पर टीका लगाए नजर आ रही हैं। और कहती हैं, ‘ये घर हमेशा बना रहे, बिग बॉस इस बार बहुत चलेगा। ‘राधे मां स्वयंभू आध्यात्मिक लीडर हैं। राधे मां का नाम सुखविंदर कौर है। वो पंजाब से बिलॉन्ग करती हैं। उन्होंने कम उम्र में अध्यात्म की राह पकड़ ली। राधे मां Shri Radhe Guru Maa Charitable Trust भी चलाती हैं। उनसे पहले बिग बॉस 10 में ओम स्वामी नजर आए थे और दर्शकों को घर में बहुत सा ड्रामा देखने को मिला था।
Add Comment