इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) 19 सितंबर से शुरू होने जा रहा है। इस इंवेंट की ख़ास बात है कि यहां फैंस को क्रिकेट के साथ-साथ बॉलीवुड के ग्लैमर का जलावा भी देखने को मिलता है। इस बार भी कुछ ऐसा ही होने वाला है। इसकी शुरुआत क्रिकेट लाइव शो के साथ होने वाला है।
आईपीएल 2020 का पहला मैच महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग और रोहित शर्मा की टीम मुंबई इंडियंस के बीच होना है। ओपनिंग मैच से पहले अभिनेता फरहान अख्तर स्टार स्पोर्ट्स पर लाइव ब्रॉडकास्ट के दौरान ‘क्रिकेट लाइव’ शो का उद्घाटन करेंगे। ऐसा पहली बार होगा जब ज्यादातर लोग स्टेडियम के बजाय इसे अपने घरों में देखेंगे।
स्टार स्पोर्ट्स और हॉटस्टार पर प्रसारित होने वाले इस शो में फरहान अपनी फ़िल्म का प्रमोशन करने आ रहे हैं। यह फरहान की बहुप्रतीक्षित फ़िल्म तूफान है। इसमें फरहान मुक्केबाज़ की भूमिका में दिखाई देने वाले हैं। इसका पोस्टर काफी पहले ही जारी किया जा चुका है, जिसमें फरहान का जबरदस्त लुक देखने को मिल चुका है। अब देखना है कि आज क्या फरहान अपने फैंस कोई सप्राइज़ दे सकते हैं।
Add Comment