DESK : इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स डिग्री और डिप्लोमा धारकों के लिए अच्छी खबर है। बिजली विभाग ने ऐसे अभ्यर्थियों के लिए जूनियर इंजीनियर (Junior Engineer) के पदों पर भर्तियां (Vacancy) निकाली हैं। इन पदों पर आवेदन ऑनलाइन माध्यम से होगा। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। योग्य और इक्षुक उम्मीदवार आधकारिक वेबसाइट पर जा कर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
बता दें कि यह भर्ती पुडुचेरी बिजली विभाग की ओर से निकाली गई है। आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा। परीक्षा 100 नंबरों की होगाी और समय 2 घंटे का होगा। आवेदन की प्रक्रिया 28 मार्च 2022 से शुरू है। विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करें।
कुल पदों की संख्या – 42 पद
रिक्त पदों का विवरण
जूनियर इंजीनियर (Junior Engineer) – 42 पद
जनरल | 17 पद |
EWS | 4 पद |
OBC | 14 पद |
SC | 7 पद |
योग्यता – इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए। साथ ही आवेदकों को संबंधित क्षेत्र में काम करने का 3 वर्ष का अनुभव भी होना चाहिए। विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करें.
उम्र सीमा
न्यूनतम – 18 वर्ष
अधिकतम – उम्र 30 वर्ष
ओबीसी वर्ग के आवेदकों को अधिकतम उम्र की सीमा में 3 वर्ष और एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को 5 वर्ष की छूट दी गई है।
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 28 मार्च 2022
आवेदन की अंतिम तिथि – 18 अप्रैल 2022
आधिकारिक वेबसाइट – recruitment.py.gov.in
आधिकारिक नोटिफिकेशन – recruitment.py.gov.in/recruitment
आवेदन के लिए डायरेक्ट लिंक – recruitment.py.gov.in/recruitment