DESK : यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की ओर से इंडियन आर्मी में भर्ती के लिए होने वाली एनडीए परीक्षा (UPSC NDA 1 2022) 10 अप्रैल को आयोजित होनी है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार UPSC की आधिकारिक वेबसाइट से अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं. 10 अप्रैल को होने वाली एनडीए परीक्षा (UPSC NDA 1 2022) के लिए एडमिट कार्ड UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर उपलब्ध है.
आपको बता दें, यूपीएससी एनडीए परीक्षा (UPSC NDA 1 2022) के लिए आवेदन प्रक्रिया 22 दिसंबर 2021 से शुरू हुई थी. इस परीक्षा के माध्यम से इस बार कुल 400 रिक्तियों को भरा जाना है.
ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड (Admit Card Download)
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
- वेबसाइट की होम पेज पर What’s New पर क्लिक करें.
- अब NATIONAL DEFENCE ACADEMY NAVAL ACADEMY EXAMINATION (I), 2022 के लिंक पर जाएं.
- यहां DOWNLOAD के लिंक पर क्लिक करें.
- अब उम्मीदवार अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें.
- सबमिट करते ही एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा.
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और आगे के इस्तेमाल के लिए प्रिंट लेकर रखें.
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक – यहाँ क्लिक करें
बताते चलें, यूपीएससी एनडीए 2022 भर्ती के लिए परीक्षा 10 अप्रैल 2022 को आयोजित की जाएगी. एनडीए में प्रवेश के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवारों को एसएसबी इंटरव्यू राउंड और मेडिकल टेस्ट के बाद प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam) पास करनी होगी. परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों को कोरोना प्रोटोकॉल्स का पालन करना अनिवार्य है.