DESK: उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने सहायक अभियंता प्रशिक्षु एई सिविल (Assistant Engineer Trainee AE Civil) पदों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. सभी उम्मीदवार जो इस इंजीनियरिंग स्तर के सहायक अभियंता सिविल भर्ती में रुचि रखते हैं और पात्रता को पूरा करते हैं, वो ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया 24 मई से शुरू हो चुकी है.
कुल पदों की संख्या – 14 पद
रिक्त पदों का विवरण
Assistant Engineer Trainee Civil
योग्यता – अभ्यर्थियों को भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में बीई / बी.टेक डिग्री (BE / B.Tech) या अनुभाग ए और बी इंजीनियर संस्थान की एसोसिएट सदस्यता (Section A and B the Associate Membership of the Institution of Engineer) या सिविल इंजीनियर्स संस्थान लंदन के एसोसिएट सदस्य होने चाहिए.
उम्र सीमा
न्यूनतम – 21 वर्ष
अधिकतम – 40 वर्ष
UPPCL Assistant Engineer AE Recruitment Rules 2022 के अनुसार आयु सीमा में अतिरिक्त छूट दी जाएगी.
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 24 मई 2022
आवेदन की अंतिम तिथि – 14 जून 2022
फी –
General / OBC / EWS – 1180/-
SC / ST – 826/-
PH (Divyang) – 12/-
आधिकारिक वेबसाइट – https://www.upenergy.in/
आधिकारिक नोटिफिकेशन – https://www.upenergy.in/site/writereaddata/siteContent/2022050916012653391186_VSA_09052022.pdf