PATNA : बिहार (Bihar) के विभिन्न विश्वविद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की प्रोन्नति का रास्ता साफ हो गया है. सूबे के राज्यपाल ने शिक्षकों की प्रोन्नति के लिए कमिटी का गठन किया है. राज्यपाल फागू चौहान ने राज्यभर के विश्वविद्यालयों में शिक्षकों के प्रमोशन के परिनियम की स्वीकृति के लिए तीन सदस्यीय नई कमेटी बनाई है.
विश्वविद्यालयों में प्रोन्नति के लिए राज्यपाल द्वारा बनाई गई कमेटी का चैयरमैन पीपीयू के कुलपति आरके सिंह को बनाया है. वहीं कमेटी के सदस्य पटना यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. गिरीश कुमार चौधरी और एनओयू के कुलपति प्रो. केसी सिन्हा हैं. यह कमेटी 27 जुलाई 1998 से यूजीसी के मापदंड के अनुसार शिक्षकों की प्रोन्नति की अनुमान्यता को देखेगी.
बिहार सरकार की ओर से यूजीसी रेगुलेशन 2018 को बिहार के सभी विश्वविद्यालयों के शिक्षकों के लिए कुलाधिपति की स्वीकृति की तारीख से लागू करने की अनुशंसा राज्यपाल को पिछले महीने ही भेज दी गई थी. इसके गठन के साथ ही राज्य के विवि में कार्यरत शिक्षकों की प्रोन्नति का रास्ता साफ हो गया है.