DESK : भारतीय रेलवे (Indian Railway) में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे ने ग्रुप सी पदों पर स्पोर्ट्स कोटा के तहत भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन जारी किया है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ner.indianrailways.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया जारी है और अगले महीने की 25 अप्रैल तक जारी रहेगी. उम्मदीवारों का चयन उनके खेल से जुड़े सर्टिफिकेट, उनकी उपलब्धि के आधार पर किया जाएगा.
कुल पदों की संख्या – 21 पद
योग्यता –
ग्रेजुएट डिग्री किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड, संस्थान से होनी चाहिए. अभ्यर्थियों द्वारा खेला गया खेल सीनियर, यूथ या जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में कम से कम तीसरा स्थान प्राप्त किया होना चाहिए. विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें.
उम्र सीमा
न्यूनतम – 18 वर्ष
अधिकतम – 25 वर्ष
वेतनमान
लेवल | ग्रेड पे | पे बैंड |
लेवल 2 | 1900 रुपये | 5200-20200 रुपये |
लेवल 3 | 2000 रुपये | 5200-20200 रुपये |
लेवल 4 | 2400 रुपये | 5200-20200 रुपये |
लेवल 5 | 28 रुपये | 5200-20200 रुपये |
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 26 मार्च 2022
आवेदन की अंतिम तिथि – 25 अप्रैल 2022
फी –
GEN – 500 रुपए
OBC – 500 रुपए
SC/ST – 250 रूपए
महिला- 250 रूपए
आधिकारिक वेबसाइट – ner.indianrailways.gov.in
आधिकारिक नोटिफिकेशन – यहाँ क्लिक करें