DESK : रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने आरआरबी एनटीपीसी 2022 सीबीटी -2 (CBT 2) लेवल 4 और 6 परीक्षा की डेट जारी कर दी है. इसके साथ ही बोर्ड ने परीक्षा का पाठ्यक्रम भी जारी कर दिया है. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर परीक्षा तिथि और पाठ्यक्रम की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की नान टेक्निकल पापुलर कैटेगरी यानी एनटीपीसी (NTPC) की द्वितीय चरण (CBT 2) की परीक्षा 9 मई को आयोजित की जायेगी. कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) में शामिल होने वाले परीक्षार्थी पांच मई (5 May) से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. वहीं परीक्षा किस जिले में होगी इस बात की जानकारी अभ्यर्थी 30 मई को पा सकेंगे.
परीक्षा केंद्र किस जिले में होगा ये पता करने और एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को CBT 1 वाले रॉल नंबर का इस्तेमाल करना होगा. आपको बता दें परीक्षा लेवल 2 से लेवल 6 पदों के लिए अलग-अगल आयोजित की जाएगी. आपको बता दें, 12 अप्रैल को आरआरबी ने सीबीटी-टू (RRB NTPC CBT 2) के लिए परीक्षा तिथि घोषित कर दी थी. जिसके अंतर्गत लेवल चार व छह के परीक्षार्थी इस परीक्षा में हिस्सा ले सकेंगे. सीबीटी 1 परीक्षा (CBT 1 Exam) का आयोजन 7 चरणों में किया गया था. परीक्षा 28 दिसंर 2020 से 31 जुलाई 2021 तक हुई थी.
बताते चलें, आरआरबी इलाहाबाद (RRB Allahabad) में कुल 4030 से अधिक रिक्त पद हैं. आरआरबी के चेयरमैन आरए जमाली (RA Jamali) ने बताया कि 10 दिन पहले वेबसाइट के माध्यम से परीक्षार्थी यह पता कर सकेंगे कि उनकी परीक्षा किस शहर में होगी. परीक्षा केंद्र की जानकारी न यानि एडमिट कार्ड डाउनलोड की प्रक्रिया परीक्ष से महज चार दिन न पहले पता चलेगी.
RRB NTPC CBT 2 Exam 2022: ऐसे चेक करें परीक्षा शेड्यूल
1.सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाएं.
2.होम पेज पर दिए गए सीईएन-01/2019 – एनटीपीसी लेवल-4 व लेवल-6 के पदों हेतु कम्प्यूटर आधारित परीक्षा-2 की सारणी के लिंक पर क्लिक करें.
3.परीक्षा की संभावित शेड्यूल आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी.
4.अब चेक करें और डाउनलोड करें.
आधिकारिक नोटिफिकेशन – यहां क्लिक करें
आधिकारिक वेबसाइट – rrbcdg.gov.in