DESK: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने वरिष्ठ शिक्षक (Senior Teacher II) (Sanskrit Education Department) के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती के लिए योग्य और इक्षुक उम्मीदवार RPSC की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया 23 मई से शुरू होनी है. विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करें.
कुल पदों की संख्या – 417 पद
रिक्त पदों का विवरण
Senior Teacher II (TGT) (Sanskrit Education Department) – 417 पद
Sanskrit – 91 पद
Hindi – 56 पद
English – 21 पद
Social Science – 120 पद
Math – 47 पद
Science – 82 पद
योग्यता –
आवेदक के पास शिक्षा में डिग्री/डिप्लोमा के साथ वैकल्पिक विषय के रूप में संबंधित विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें.
उम्र सीमा
न्यूनतम – 18 वर्ष
अधिकतम – 40 वर्ष
RPSC Senior Teacher Grade II in Sanskrit Education Department Recruitment 2022 के नियमानुसार आयु सीमा में अतिरिक्त छूट दी जाएगी. विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करें.
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 23 मई 2022
आवेदन की अंतिम तिथि – 21 जून 2022
फी –
General / Other State – 350/-
EWS / OBC / BC – 250/-
SC / ST – 150/-
Correction Charge – 500/-
आधिकारिक वेबसाइट – https://rpsc.rajasthan.gov.in/news
आधिकारिक नोटिफिकेशन – https://rpsc.rajasthan.gov.in/Static/RecruitmentAdvertisements/21522C8C6D5A4DC4977F8A8392C34F3B.pdf