DESK – अगर आप मेडिकल के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं और आपकी चाहत सरकारी नौकरी की है तो आपके लिए सुनहरा अवसर हैं. ओडिशा पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से मेडिकल ऑफिसर के पद पर निकली भर्ती को अब कुछ ही दिन बचे हैं.अगर आप इस भर्ती के लिए अभी तक आवेदन नहीं कर पाए हैं तो आप OPSC की ऑफिशियल वेबसाइट opsc.gov.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं. इस वैकेंसी के माध्यम से राज्य में कुल 1871 पदों पर भर्तियां होंगी. आवेदन प्रक्रिया 12 नवंबर 2021 से शुरू हुई हैं. वहीं 13 दिसंबर 2021 इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तिथि है.
पदों की संख्या – 1871
पदों का विवरण –
मेडिकल ऑफिसर
महत्वपूर्ण तिथियां–
आवेदन पत्र जमा करने की प्रारंभिक तिथि– 12 नवंबर 2021
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि– 13 दिसंबर 2021
आयु सीमा–
न्यूनतम उम्र– 21 वर्ष
अधिकतम उम्र — 31 वर्ष
योग्यता –
मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेज या मेडिकल संस्थान से एमबीबीएस या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए.
कैसे करे आवेदन–उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट- opsc.gov.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन शुल्क – 500 सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए
आधिकारिक वेबसाइट– opsc.gov.in