DESK: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है. अब सभी उम्मीदवार NTA NEET 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर 20 मई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इससे पहले रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 15 मई 2022 निर्धारित की गई थी.
आधिकारिक सूचना के अनुसार, जिन महिला उम्मीदवारों को आर्म्ड फोर्सज मेडिकल सर्विसेज (AFMS) में B.Sc नर्सिंग कोर्स में एडमिशन लेना है, उन्हें भी नीट परीक्षा 2022 के लिए आवेदन करना होगा. इससे जुड़े विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवारों को भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर चेक करना होगा.
एनटीए द्वारा यह परीक्षा 17 जुलाई 2022 को दोपहर 2:00 से शाम 5:20 बजे तक आयोजित की जाएगी. नीट यूजी 2022 भारत के 543 शहरों और विदेश के 14 शहरों में इंग्लिश, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू सहित कुल 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी. आवेदन से जुडी विस्तृत जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं.
उम्र सीमा –
न्यूनतम – 17 वर्ष
अधिकतम – 25 वर्ष
सरकारी नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी. विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिएक्शन देखें.
आवेदन की आखिरी तारीख – 20 मई 2022
फी –
General : 1600/-
EWS / OBC : 1500/-
SC / ST / PH : 900/-
आधिकारिक वेबसाइट – https://neet.nta.nic.in/
आधिकारिक नोटिफिकेशन – https://cdnbbsr.s3waas.gov.in/s37bc1ec1d9c3426357e69acd5bf320061/uploads/2022/04/2022040631.pdf
डेट एक्सटेंडेड नोटिफिकेशन – https://cdnbbsr.s3waas.gov.in/s37bc1ec1d9c3426357e69acd5bf320061/uploads/2022/05/2022051515.pdf