DESK : जेईई मेंस (JEE Main) के छात्रों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE Main 2022) की परीक्षा की तिथि में बदलाव किया गया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नोटिफिकेशन जारी कर इस बात की सुचना दी है. नोटिफिकेशन के अनुसार JEE Main के दोनों सेशन की तिथियों में बदलाव किया गया है.
आपको बता दें इस बार JEE Main की परीक्षाएं 2 सेशन में आयोजित होनी हैं. पहले सेशन 1 की परीक्षा अप्रैल में होनी थी जिसे संशोधित कर जून में शिफ्ट कर दिया गया है. वहीं सेशन 2 की परीक्षा मई में होनी थी जिसे अब जुलाई में शेड्यूल कर दिया गया है.
जेईई मेंस सेशन 1 (JEE Main Session 1) की परीक्षाएं पहले 21, 24, 25, 29 अप्रैल और 1 और 4 मई को आयोजित होनी थी. जिसमें बदलाव किया गया है. अब सेशन 1 की परीक्षा 20 जून से 29 जून तक आयोजित की जायेगी. वहीं JEE Main सेशन 2 की परीक्षाएं पहले 24 मई से 29 मई तक शेड्यूल की गयी थी. जिसे अब बदल कर 21 जुलाई से 30 जुलाई तक कर दिया गया है.
यह है परीक्षा की नई तिथियां (JEE Main Exam 2022 Revised Exam Date) :
पहले सत्र की परीक्षा – 20 जून 2022 से 29 जून 2022
दूसरे सत्र की परीक्षा – 21 जुलाई 2022 से 30 जुलाई 2022 तक
सेशन 1 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो बंद हो चूका है जबकि सेशन 2 के एप्लीकेशन फॉर्म जल्द ही उपलब्ध होंगे. छात्रों को सलाह दी जाती है की लेटेस्ट अपडेट के लिए समय-समय पर NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहे.
NTA की आधिकारिक वेबसाइट – यहाँ क्लिक करें
आधिकारिक नोटिफिकेशन – यहाँ क्लिक करें