सभी यूनिवर्सिटीज और कॉलेजों के लिए यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) ने केडमिक ईयर 2020-21 के लिए संशोधित कैलेंडर जारी कर दिया है। जिसके अनुसार नए सेशन की क्लासेस की शुरुआत 1 दिसम्बर से हो जायेगी। सभी यूनिवर्सिटी को 31 अक्टूबर तक एडमिशन प्रोसेस पूरी करनी होगी। इस बारे में केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्विटर पर UGC कैलेंडर शेयर कर जानकारी दी।
संशोधित कैलेंडर के मुताबिक फाइनल ईयर की परीक्षाएं सितंबर के अंत तक आयोजित करनी है। साथ ही अब फर्स्ट ईयर की क्लासेस 1 दिसंबर से शुरू होगी। UGC ने संशोधित कैलेंडर में आगे यह भी कहा है कि 30 नवंबर तक छात्रों के एडमिशन को रद्द करने पर उन्हें पूरी फीस वापसी की जाएगी।
यूजीसी यूजी/पीजी एकेडेमिक कैलेंडर 2020-21
दाखिला प्रक्रिया पूरी करने की तारीख — 31 अक्टूबर 2020
पहले सेमेस्टर के फ्रेश बैच के लिए कक्षाओं के आरंभ होने की तारीख — 1 दिसंबर 2020
परीक्षाओं की तैयारी के लिए ब्रेक — 1 मार्च 2021 से 7 मार्च 2021
परीक्षाओं के आयोजन की अवधि — 8 मार्च 2021 से 26 मार्च 2021
सेमेस्टर ब्रेक — 27 मार्च से 4 अप्रैल 2021
ईवन सेमेस्टर की कक्षाओं का आरंभ — 5 अप्रैल 2021
परीक्षाओं की तैयारी के लिए ब्रेक — 1 अगस्त 2021 से 8 अगस्त 2021
परीक्षाओं के आयोजन की अवधि — 9 अगस्त 2021 से 21 अगस्त 2021
सेमेस्टर ब्रेक — 22 अगस्त 2021 से 29 अगस्त 2021
इस बैच के लिए अगले एकेडेमिक सेशन आरंभ होने की तारीख — 30 अगस्त 2021
आयोग अपने नए कैलेंडर में प्रवेश प्रक्रिया के संबंध में भी निर्देश जारी किए हैं। इसके मुताबिक यूजी और पीजी स्टूडेंट्स के लिए मेरिट या प्रवेश परीक्षा आधारित एडमिशन प्रोसेस अक्टूबर अंत तक पूरा हो जाना चाहिए और शेष खाली सीटों को 30 नवंबर तक भरा जाना चाहिए। इससे पहले UGC के 29 अप्रैल को जारी वैकल्पिक शैक्षणिक कैलेंडर के मुताबिक फर्स्ट ईयर के छात्रों की क्लासेस 1 सितंबर से शुरू होनी थी, जबकि फाइनल ईयर की परीक्षाएं 1 जुलाई से 15 जुलाई तक आयोजित की जानी थी।
Add Comment