DESK: शिक्षा के जगत में अपना करियर बनाने के इक्षुक युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. राजस्थान सरकार ने बड़े स्तर पर शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया हैं. शिक्षक भर्ती हेतु आवेदन ऑनलाइन माध्यम से किये जा सकते हैं. इस बारे में विस्तृत जानकारी इस पोस्ट में आगे साझा की गयी है.
पदों की संख्या – 32000
पदों का विवरण –
अध्यापक, लेवल-1 – 15500 पद
अध्यापक, लेवल-2 – 16500 पद
महत्वपूर्ण तिथियां –
आवेदन पत्र जमा करने की प्रारंभिक तिथि – 10 जनवरी 2022
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि – 9 फरवरी 2022 (रात्रि 12 बजे तक)
योग्यता –
अध्यापक लेवल- प्रथम के पद हेतु वांछित शैक्षिक / प्रशैक्षिक योग्यताओं सहित, रीट-2021 के लेवल-प्रथम में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है.
अध्यापक लेवल-द्वितीय संबंधित विषय के पद हेतु यांछित शैक्षिक / प्रशैक्षिक योग्यताओं सहित, रीट-2021 के लेवल-द्वितीय संबंधित विषय सहित उत्तीर्ण होना अनिवार्य है.
नोट: आवेदक द्वारा सम्बन्धित पद हेतु एक से ज्यादा ऑनलाईन आवेदन करने पर अंतिम आवेदन पत्र मान्य होगा. अंतिम आवेदन में सूचनाएं अधूरी अपूर्ण या त्रुटिपूर्ण पाई जाती है, तो इसके लिये आवेदक स्वयं जिम्मेदार होंगे.
कैसे करे आवेदन –
इक्षुक अभ्यर्थी निर्धारित तिथि के मध्य ऑफिशियल वेबसाइट पर जा कर अपना आवेदन भर सकते हैं.
आवेदन शुल्क –
सामान्य वर्ग, क्रीमीलेयर वर्ग के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग व राज्य के बाहर के समस्त वर्ग के अभ्यर्थी – 100 रूपए
राजस्थान राज्य के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के पिछड़ा वर्ग/अतिपिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग – 70 रूपए
समस्त विशेष योग्यजन तथा राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति/सहरिया वर्ग – 60 रूपए
आधिकारिक वेबसाइट – recruitment.rajasthan.gov.in
ऑफिशियल नोटिफिकेशन – education.rajasthan.gov.in.elementary