स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) ने एसबीआई क्लर्क मेन्स (SBI Clerk Mains Admit Card 2020) परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। इसे एसबीआई की वेबसाइट sbi.co.in से डाउनलोड किया जा सकता है, जिन अभ्यर्थियों ने एसबीआई क्लर्क की प्रीलिम्स परीक्षा पास कर ली हो, वे अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
जूनियर एसोसिएट (कस्टमर सपोर्ट एंड सेल्स) क्लर्क पदों पर भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा 31 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। परीक्षा से 10 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड 31 अक्टूबर तक उपलब्ध रहेंगे।
SBI Clerk main admit card डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें
एसबीआई र्क्लक मेंस परीक्षा 31 अक्टूबर 2020 को बैंक द्वारा आयोजित की जाएगी। वहीं अगर प्रीलिम्स परीक्षा की बात करें तो यह 22 फरवरी, 29 और 1 मार्च और 8 मार्च, 2020 को आयोजित की गई थी। वहीं एसबीआई र्क्लक मेन्स परीक्षा के पैर्टन की बात करें तो रीजनिंग सेक्शन, गणित सेक्शन, जनरल अवेयरनेस / कंप्यूटर ज्ञान और अंग्रेजी सेक्शन के सवाल शामिल होंगे। इनमें 200 मार्क्स के 190 प्रश्न होंगे। इसके अलावा पेपर पूरा करने के लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे का समय दिया जाएगा। इसके अलावा उम्मीदवारों को 1/4 निगेटिव मार्किंग की जाएंगी। कुल 8000 पदों पर भर्तियों के लिए परीक्षा आयोजित की गई है। ये नियुक्तियां देश में मौजूद विभिन्न सर्कलों में की जाएंगी।
Add Comment