राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (यूजी) – एनईईटी यानि नीट (यूजी) 2020 परीक्षा दे चुके उम्मीदवारों की ओएमआर आंसर शीट और रिकॉर्डेड रिस्पॉन्स शीट जारी कर दी है। ओएमआर शीट एनटीए नीट की आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जारी किए गए हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से ओमएमआर शीट और रिकॉर्ड रिस्पॉन्स शीट डाउनलोड कर सकते हैं।
एजेंसी ने इसके साथ ही ऐसे सभी उम्मीदवारों से आपत्तियां भी आमंत्रित की हैं, जिन्हें एनटीए द्वारा जारी ओएमआर आंसर शीट और रिकॉर्डेड रिस्पॉन्स शीट को लेकर किसी भी प्रकार की दुविधा हो। एजेंसी ओएमआर आंसर शीट और रिकॉर्डेड रिस्पॉन्स के सम्बन्ध में नोटिस सोमवार, 5 अक्टूबर को जारी किया गया और इसके साथ ही आपत्ति दर्ज कराने के ऑनलाइन प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है। एजेंसी ने आपत्ति दर्ज कराने के लिए अंतिम तिथि 7 अक्टूबर (शाम 6 बजे तक) 2020 निर्धारित की है। एक सवाल को चैलेंज करने के लिए 1000 शुल्क देना होगा। अगर आपत्ति सही पाई जाती है तो प्रोसेसिंग फीस वापस कर दी जाती है।
NTA NEET OMR Sheet 2020 और रिकॉर्डेड रिस्पॉन्स के सम्बन्ध में नोटिस
आपत्ति दर्ज करें
https://ntaneet.nic.in/ntaneet/online/CandidateLogin.aspx
इससे पहले ही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट यूजी परीक्षा की आंसर की और प्रश्न पत्र भी जारी किया है। यह परीक्षा 13 सितंबर को देश भर में आयोजित की गई थी। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने 14 सितंबर को ट्वीट कर बताया था कि नीट में पंजीकृत कुल 15.97 छात्रों में से 14.37 लाख छात्रों ने परीक्षा दी।
Add Comment