सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए एक खुशखबरी हैं। इंडियन कोस्ट गार्ड ने ग्रुप A के पदों पर नियुक्ति के लिए नोटफिकेशन जारी की है। अभ्यर्थी ICG की आधिकारिक वेबसाइट joinindiancoastguard.gov.in पर 6 दिसंबर से 17 दिसंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पदों की संख्या – इंडियन कोस्ट गार्ड में कुल 50 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।
पदों का विवरण –
जनरल ड्यूटी के 30 पद, कमर्शियल पायलट के 10 पद, टेक्निकल (इंजीनियरिंग) के 6 पद और टेक्निकल (इलेक्ट्रिकल) के 4 पद शामिल हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां–
जनरल ड्यूटी और टेक्निकल ब्रांच के लिए उम्मीदवार का जन्म 1 जुलाई 1997 से 30 जून 2001 के बीच होना चाहिए। वहीं, कमर्शियल पायलट एंट्री के लिए उम्मीदवार का जन्म 1 जुलाई 1997 से 30 जून 2003 के बीच होना चाहिए।
आवेदन पत्र जमा करने की प्रारंभिक तिथि– 06/12/2021
आवेदन पत्र जमा करने कीअंतिम तिथि– 17/12/2021
आयु सीमा– जनरल ड्यूटी के लिए उम्र 01/07/1997 to 30/06/2001 के बिच होनी चाहिए।
कमर्शियल पायलट एंट्री के लिए उम्मीदवार का जन्म 1 जुलाई 1997 से 30 जून 2003 के बीच होना चाहिए।
योग्यता–
जनरल ड्यूटी ब्रांच में भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 60% अंकों के साथ बैचलर्स की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवार मैथ्स और फिजिक्स विषयों से कक्षा 12वीं या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए। जबकि, कमर्शियल पायलट एंट्री के लिए उम्मीदवार 60% अंकों के साथ कक्षा 12वीं पास होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार के पास DGCA द्वारा जारी वैलिड कमर्शियल पायलट लाइसेंस होना चाहिए। वहीं, टेक्निकल (इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिकल) ब्रांच के लिए उम्मीदवार के पास इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क – निशुल्क
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि – 28/12/2021