संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 में पूछे गये प्रश्नों को लेकर उम्मीदवारों के अभ्यावेदन (विचार या राय या आपत्ति) आमंत्रित किये हैं। जिन उम्मीदवारों को प्रारंभिक परीक्षा के दोनो प्रश्न-पत्रों में पूछे गये प्रश्नों को लेकर किसी भी प्रकार की आपत्ति या किसी तरह का कोई बात करना चाहते हैं वो UPSC के ऑफिसियल वेबसाइट upsconline.nic.in पर ऑनलाइन क्वेश्चन पेपर रिप्रेजेंटेशन पोर्टल’ के माध्यम से अपना अभ्यावेदन कर सकते हैं।
‘संघ लोक सेवा आयोग के नियमों के मुताबिक, सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 के आयोजन की तिथि के अगले दिन यानि, 5 अक्टूबर से अभ्यावेदन के लिए लिंक आयोग के पोर्टल पर एक्टिव कर दिया गया है। उम्मीदवारों को सात दिनों के भीतर, यानि 11 अक्टूबर 2020 की शाम 6 बजे तक अपने अभ्यावेदन आयोग को ऑनलाइन सबमिट करने होंगे।
ऑफिसियल नोटिफिकेशन
यूपीएससी द्वारा बनाये गये अभ्यावेदन सम्बन्धी नियमों के अनुसार उम्मीदवार अपने अभ्यावेदन ‘ऑनलाइन प्रश्न-पत्र अभ्यावेदन पोर्टल’ के जरिए ही सबमिट करने होंगे। आयोग द्वारा ईमेल या डाक या दस्ती तौर पर भेजे गये अभ्यावेदनों को स्वीकर नहीं किया जाएगा। आयोग द्वारा निर्धारित समय सीमा (7 दिनों) के बाद भी अभ्यावेदन स्वीकार नहीं किये जाएंगे।
Add Comment