DESK: बेरोजगारी की मार झेल रहे युवाओं को हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (HPSSC recruitment 2021) ने सौगात दी हैं. बोर्ड ने जूनियर ऑफिस असिस्टेंट व अन्य पदों पर भर्ती के लिए योग्य व इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट hpsssb.hp.gov.in पर जाकर 554 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस से जुड़ी अन्य जरुरी जानकारी इस पोस्ट में साझा की गयी है.
पदों की संख्या -554
पदों का विवरण –
मेडिकल लेबोरेटरी टेक्निशियन ग्रेड II: 10 पद
अन्वेषक: 3 पद
स्टेनो टाइपिस्ट: 66 पद
लेबोरेटरी टेक्निशियन: 1 पद
फील्ड इंस्पेक्टर: 1 पद
जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर: 1 पद
कनिष्ठ कार्यालय सहायक (लेखा): 78 पद
स्टाफ नर्स: 85 पद
रेडियोग्राफर: 4 पद
प्रयोगशाला सहायक: 16 पद
ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट: 18 पद
सेनेटरी इंस्पेक्टर: 6 पद
जूनियर तकनीशियन (बुनाई मास्टर / प्रशिक्षक): 3 पद
जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (आईटी): 200 पद
असिस्टेंट माइनिंग इंस्पेक्टर: 2 पद
जूनियर ड्राफ्ट्समैन (इलेक्ट्रिकल): 3 पद
फार्मासिस्ट (एलोपैथी): 3 पद
मेडिकल लेबोरेटरी टेक्निशियन ग्रेड- II: 2 पद
ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट: 2 पद
लेबोरेटरी असिस्टेंट: 6 पद
रेडियोग्राफर: 3 पद
सांख्यिकी सहायक: 6 पद
जूनियर तकनीशियन (इलेक्ट्रिकल): 12 पद
अकाउंटेंट: 4 पद
लाइब्रेरियन: 1 पद
अकाउंटेंट: 1 पद
जूनियर अकाउंटेंट: 2 पद
माइनिंग इंस्पेक्टर: 4 पद
फार्मासिस्ट (एलोपैथी): 7 पद
बॉयलर ऑपरेटर: 3 पद
मेडिकल सोशल वर्कर: 1 पद
महत्वपूर्ण तिथियां–
आवेदन पत्र जमा करने की प्रारंभिक तिथि– 6 दिसंबर 2021
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि– 5 जनवरी 2022
आयु सीमा– आयु से सम्बंधित जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करे.
योग्यता – शैक्षणिक योग्यता से सम्बंधित जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करें.
कैसे करे आवेदन– आयोग की वेबसाइट hpsssb.hp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन शुल्क –
सामान्य वर्ग -₹360/
सामान्य आईआरडीपी/शारीरिक विकलांग/अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग- ₹120/-
आधिकारिक वेबसाइट– https://hpsssb.hp.gov.in/
ऑफिशियल नोटिफिकेशन – https://hpsssb.hp.gov.in/AllNotificationUpd.aspx?id=2