DESK: दिल्ली जल बोर्ड (DJB Recruitment 2021) में कई पदों के लिए भर्ती की जानी है, जिसके लिए आवेदन मांगे गए हैं. ये भर्ती सीनीयर फेलो, एसोसिएट फेलो और फेलो के पदों के लिए हो रही है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट delhijalboard.nic.in पर विजिट करके आवेदन कर सकते हैं. ये भर्ती प्रक्रिया कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर होगी. आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है.
ध्यान देने की बात है कि 3 दिन लगातार ड्यूटी ना करने पर कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया जाएगा और ड्यूटी के दौरान किसी भी घटना की जिम्मेदारी दिल्ली जल बोर्ड की नहीं होगी. अहम बात ये भी है कि बिना किसी नोटिस के कॉन्ट्रैक्ट कभी भी खत्म किया जा सकता है.
पदों की संख्या – 30
पदों का विवरण –
सीनियर फेलो (senior fellow)- 5 पद
फेलो (Fellow)- 10 पद
एसोसिएट फेलो (Associate Fellow)- 15
महत्वपूर्ण तिथियां –
आवेदन पत्र जमा करने की प्रारंभिक तिथि – 30/11/2021
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि – आवेदन जारी होने के 45 दिन तक आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन भरने का माध्यम – ऑनलाइन
योग्यता –
सीनियर फेलो के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री के साथ 3 साल का अनुभव होना जरूरी है। इसके अलावा 60 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएट उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं, लेकिन उनके पास काम करने का 5 साल का अनुभव होना चाहिए। फेलो पद के लिए पोस्ट ग्रेजुएट या न्यूनतम 60 फीसदी अंक के साथ ग्रेजुएट और तीन साल का अनुभव मांगा गया है। वहीं एसोसिएट फेलो पद के लिए उम्मीदवार को न्यूनतम 60 फीसदी अंक के साथ ग्रेजुएट होना चाहिए।
सैलरी –
सीनियर फेलो- दो लाख रुपये प्रति माह
फेलो- 1.25 लाख रुपये प्रति माह
एसोसिएट फेलो- 75000 रुपये प्रति माह
आधिकारिक वेबसाइट – delhijalboard.nic.in
ऑफिशियल नोटिफिकेशन – http://delhijalboard.nic.in/sites/default/files/All-PDF/senior%20fello_30112021.pdf