DESK: नॉर्दन कोलफील्ड्स लिमिटेड (NCL) में नौकरी का एक अच्छा अवसर है. मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में इस कंपनी ने 1295 पदों पर एक साल की अप्रेंटिसशिप के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक उम्मीदवार NCL Apprentice Recruitment 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट apprenticeshipindia.org पर 6 दिसंबर 2021 से आवेदन कर सकते हैं.
पदों की संख्या – 1295
पदों का विवरण –
वेल्डर – 88 पद,
फिटर – 685 पद,
इलेक्ट्रिशियन – 430 पद
मोटर मैकेनिक – 92 पद
महत्वपूर्ण तिथियां–
आवेदन पत्र जमा करने की प्रारंभिक तिथि–06/12/2021
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि–20/12/2021
आयु सीमा–
न्यूनतम आयु :16 वर्ष
अधिकतम आयु : 24 वर्ष
योग्यता –
इलेक्ट्रिशियन, फिटर और मोटर मैकेनिक पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा दसवीं पास होना चाहिए. साथ ही उम्मीदवार के पास संबंधित ट्रेड में NCVT / SCVT द्वारा जारी आईटीआई (ITI) का सर्टिफिकेट होना चाहिए. वहीं, वेल्डर पदों के लिए कक्षा 8वीं पास भी आवेदन कर सकते हैं.
कैसे करे आवेदन–
योग्य उम्मीदवार Northern Coalfields Limited Recruitment 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट apprenticeshipindia.org पर 6 दिसंबर से 20 दिसंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन शुल्क –
आवेदन हेतु कोई शुल्क निर्धारित नहीं किया गया है.
आधिकारिक वेबसाइट– https://www.nclcil.in/
आधिकारिक नोटिफिकेशन – https://www.nclcil.in/Content/nclcil.in/Document/771Notification2439.pdf