DESK: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) में 386 पदों पर वरिष्ठ आवासीय डॉक्टर पद के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ हैं. जो भी अभ्यर्थी निर्धारित शैक्षणिक योग्यता को पूरा करते हों वे निर्धारित अंतिम तारीख, 14 जनवरी 2022 तक अपना आवेदन भर सकते हैं. इस से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी इस पोस्ट में आगे दी गयी हैं.
पदों की संख्या – 386
पदों का विवरण –
वरिष्ठ आवासीय डॉक्टर (Senior Resident Doctor Various Trade)
महत्वपूर्ण तिथियां–
आवेदन पत्र जमा करने की प्रारंभिक तिथि– 16/12/2021
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि– 14/01/2022
आयु सीमा–
न्यूनतम आयु : 25 वर्ष
अधिकतम आयु : 35 वर्ष
योग्यता –
M.D. / M.S Degree सम्बंधित Trade / Branch में
कैसे करे आवेदन–
आवेदन से सम्बंधित जानकारी हेतु नोटिफिकेशन को एक बार पढ़े.
आवेदन शुल्क –
सामान्य वर्ग/अन्य राज्य : 400/-
एससी/एसटी/ओबीसी : 300/-
आधिकारिक वेबसाइट– http://psc.cg.gov.in/
ऑफिशियल नोटिफिकेशन – http://psc.cg.gov.in/pdf/Advertisement/Adv_Senior_Resident_2021_29112021.pdf\