बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने एलडीसी की परीक्षा तिथि जारी कर दी है. बता दें कि बीपीएससी ने लोवर डिविजनल क्लर्क (LDC) के 24 पदों पर भर्ती के लिए 19 मार्च 2021 से ऑनलाइन मांगे थे. एलडीसी की परीक्षा का आयोजन 27 फरवरी 2022 को किया जाएगा.
बीपीएससी (BPSC) की ओर से 30 नवंबर को जारी नोटिस के अनुसार, विज्ञापन संख्या-04/2021 के अंतर्गत बिहार लोक सेवा आयेाग, पटना में निम्न वर्गीय लिपिक (LDC) के रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए प्रारंभिक प्रतियोगित परीक्षा का आयोजन 27 फरवरी 2022 को संभावित है. प्रशासनि कारणों से तिथि में परिवर्तन भी संभव है.
बीपीएससी एलडीसी भर्ती में भाग लेने वाले अभ्यर्थी इस संबंध में आयोग की वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.