बिहार लोक सेवा आयोग ने करीब आधा दर्जन बड़ी परीक्षाओं की तिथि जारी कर दी। आयोग ने लंबित सभी परीक्षाओं का कैलेंडर तैयार कर लिया है। इसकी संभावित तिथि तैयार कर ली है। इसी के अनुसार दिसंबर से लेकर मार्च तक कई बड़ी परीक्षाओं को आयोजित करा लिया जाएगा। हालांकि अभी तक BPSC की आधिकारिक वेबसाइट पे इस विषय पे कोई नोटिफिकेशन उपलब्ध नहीं हुआ है।
सभी परीक्षाओं को मिलाकर देखा जाए तो लगभग ढाई लाख से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।
जानकारी के अनुसार संभावित परीक्षाओं की लिस्ट
परीक्षा का नाम संभावित तिथियां
सहायक वन संरक्षक लिखित प्रतियोगिता परीक्षा — 01 दिसंबर से 10 दिसंबर
31वीं बिहार न्यायिक सेवा मुख्य परीक्षा — 17 दिसंबर, 18 दिसंबर, 19 दिसंबर, 21 दिसंबर एवं 22 दिसंबर
मोटरयान निरीक्षक लिखित परीक्षा — 17 दिसंबर व 18 दिसंबर
सहायक अभियोजन पदाधिकारी प्रारंभिक परीक्षा — 7 फरवरी 2021
परियोजना प्रबंधक प्रारंभिक परीक्षा — 7 फरवरी 2021
खनिज विकास पदाधिकारी लिखित परीक्षा — 27 फरवरी, 28 फरवरी 2021
सहायक अभियंता असैनिक लिखित परीक्षा — 13 मार्च व 14 मार्च 2021
सहायक अभियंता विद्युत लिखित परीक्षा — 20 मार्च 2021
सहायक अभियंता असैनिक लिखित परीक्षा — 20 मार्च 2021
सहायक अभियंता यांत्रिक लिखित परीक्षा — 20 मार्च 2021


Add Comment