PATNA: बिहार पुलिस (Bihar Police) में सिपाही बहाली के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गयी है. केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने बुधवार को परीक्षा की तारीख का ऐलान किया. शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन 28 जनवरी से 2022 से किया जाएगा.
सिपाही के 8415 पदों पर भर्ती के लिए नवम्बर 2020 में विज्ञापन प्रकाशित किया गया था. इसी वर्ष 14 और 21 मार्च को लिखित परीक्षा हुई थी, जिसका रिजल्ट 6 दिसंबर को जारी किया गया था. इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा 28 जनवरी 2022 से होगी. ई- प्रवेश पत्र अभ्यर्थी 5 जनवरी से पर्षद की वेबसाइट www.csbc.bih.nic.in के ‘बिहार पुलिस’ टैब पर जा कर डाउनलोड कर सकते हैं. यदि अभ्यर्थी ई- प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं कर पाते हैं तो पर्षद के बैक हार्डिंग रोड दफ्तर से डुप्लिकेट प्रवेश पत्र 24-25 जनवरी को पूर्वाहन 10:00 बजे से संध्या 05:00 बजे तक प्राप्त कर सकते हैं. अभ्यर्थियों के परीक्षा की तिथि, समय और परीक्षा के स्थान की जानकारी प्रवेश पत्र में दी रहेगी.
आपको बता दें, शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) में निर्धारित तिथि को प्रत्येक अभ्यर्थी का शामिल होना अनिवार्य है. किसी भी अभ्यर्थी को दूसरा मौका नहीं दिया जायेगा. शारीरिक परीक्षा के दौरान ही अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जाँच भी की जायेगी. शारीरिक परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को अपने सभी जरुरी दस्तावेजों को साथ ले कर जाना अनिवार्य है. दस्तावेज की जाँच के लिए दूसरा मौका नहीं दिया जाएगा.
सिपाही भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों को कोविड प्रोटोकॉल्स का ध्यान रखना बेहद जरुरी है. इस बारे में विस्तृत जानकारी अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड पर उपलब्ध रहेगी. साथ ही अभ्यर्थियों को खाद्य पदार्थ एवं पेय जल साथ लाने का निर्देश दिया गया है.
यहाँ देखें आधिकारिक नोटिफिकेशन – https://www.csbc.bih.nic.in/Advt/Notice-22-12-2021.pdf