DESK: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM, UP) ने मिडवाइफरी एजुकेटर (Midwifery Educator Recruitment) भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. जो भी उम्मीदवार उत्तर प्रदेश एनएचएम (NHM, Uttar Pradesh) की इस मिडवाइफरी एजुकेटर भर्ती में रुचि रखते हैं और पात्रता को पूरा करते हैं, वे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आपको बता दें ये बहाली केवल महिला के लिए है. इस बहाली से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करें.
कुल पदों की संख्या – 18 पद
रिक्त पदों का विवरण
मिडवाइफरी एजुकेटर
योग्यता –
अभ्यर्थियों के पास एमएससी नर्सिंग (MSC Nursing) (प्रसूति एवं स्त्री रोग / बाल चिकित्सा / सामुदायिक स्वास्थ्य) 2 साल के अनुभव के साथ या 5 साल के अनुभव के साथ बीएससी नर्सिंग (BSC Nursing) का सर्टिफिकेट होना चाहिए. साथ ही नर्सिंग काउंसिल के साथ पंजीकरण होना अनिवार्य है. विस्तृत जानकरी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करें.
उम्र सीमा
अधिकतम – 45 वर्ष
नोट: NHM UP Midwifery Educator Post भर्ती के नियमानुसार आयु सीमा में अतिरिक्त छूट दी जायेगी.
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 2 मई 2022
आवेदन की अंतिम तिथि – 22 मई 2022
फी – इस आवेदन के लिए किसी प्रकार का शुल्क निर्धारित नहीं किया गया है.
आधिकारिक वेबसाइट – https://upnrhm.gov.in/home/update_news_detail
आधिकारिक नोटिफिकेशन – https://upnrhm.gov.in/uploads/8697465880349535.pdf