DESK: सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण सुचना हैं. बता दें कि मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) की ओर से प्री एग्रीकल्चर टेस्ट का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. छात्र एडमिट कार्ड बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा का आयोजन मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा 8 दिसंबर 2021 को किया जायेगा.
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप को फॉलो करें :
स्टेप 1- सबसे पहले MPPEB की ऑफिशियल वेबसाइट – peb.mp.gov.in पर जाएं
स्टेप 2- लिंक ‘टेस्ट एडमिट कार्ड – प्री-एग्रीकल्चर टेस्ट (पीएटी) – 2021’ पर जाएं.
स्टेप 3- एक नई विंडो खुलेगी जहां आपको सभी निर्देशों को पढ़ना होगा और अपना आवेदन संख्या और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करनी होगी.
स्टेप 4- एमपी प्री-एग्रीकल्चर टेस्ट एडमिट कार्ड 2021 डाउनलोड करें.
स्टेप 5- उम्मीदवार एडमिट कार्ड का प्रिंट जरूर ले लें.
बता दें, मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) ने अक्टूबर 2021 के महीने में प्री-एग्रीकल्चर टेस्ट के लिए अधिसूचना प्रकाशित की थी. 12 अक्टूबर से 26 अक्टूबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे. ये परीक्षा दो शिफ्टों में की जाएगी. पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे वहीं दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से लेकर 5 बजे तक की है.