DESK : सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए एक अच्छी खबर है. दरअसल सरकार ने एक बड़ा फैसला किया है. अब 1000 रुपये के बदले छात्रों को मात्र 100 रुपये ही फॉर्म भरने के लिए देने होंगे. अनुसूचित जाती और अनुसूचित जनजाति के छात्रों के लिए तो और बड़ी खुशखबरी है. SC/ST वर्ग से आने वाले अभ्यर्थियों को अब ढाई सौ के बदले मात्र 50 रुपये ही देने होंगे.
दरअसल झारखंड सरकार ने राज्य कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2021 (विज्ञापन संख्या-5/2021) के परीक्षा शुल्क में बड़ा संशोधन किया है. JSSC के अभ्यर्थियों को अब 1000 के बदले मात्र 100 रुपये परीक्षा फी के रूप में जमा करना होगा. जबकि झारखंड राज्य के एसटी और एससी अभ्यर्थियों को 250 रुपये के बदले 50 रुपये शुल्क देना पड़ेगा.
गौरतलब हो कि झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2021 के तहत स्नातक स्तरीय 956 पदों पर बहाली की प्रक्रिया शुरू की गई है. इसमें सहायक प्रशाखा पदाधिकारी के 384 पद, कनीय सचिवालय सहायक के 322 पद, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के 245 पद और प्लानिंग असिस्टेंट के पांच पदों पर नियुक्ति के लिए योग्य अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है.
इस परीक्षा में शामिल होने के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उत्तीर्ण उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं. जहां तक आयु सीमा की बात है तो उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित है. आयु की गणना 1 अगस्त 2021 के अनुसार की जाएगी. वहीं, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दिए जाने का प्रावधान है. अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
परीक्षा एक चरण (मुख्य परीक्षा) में ओएमआर शीट पर ली जायेगी. सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ व बहुविकल्पीय उत्तर युक्त होंगे. एक प्रश्न का पूर्ण अंक तीन होगा. प्रत्येक सही उत्तर के लिए तीन अंक मिलेंगे, जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक कटेगा. मुख्य परीक्षा के लिए तीन पत्र होंगे. प्रत्येक पत्र के लिए परीक्षा की अवधि दो घंटे की रहेगी. पहला पत्र भाषा ज्ञान, दूसरा पत्र जनजातीय व क्षेत्रीय भाषा तथा तीसरा पत्र सामान्य ज्ञान का रहेगा. भाषा विषयों को छोड़ कर अन्य विषयों के प्रश्न हिंदी व अंग्रेजी भाषा में रहेंगे.
यहां देखिये आधिकारिक नोटिफिकेशन – www.jssc.nic.in
यहां देखिये आधिकारिक विज्ञापन – www.jssc.nic.in
यहां देखिये एग्जाम का सिलेबस – www.jssc.nic.in
ये हैं महत्वपूर्ण तिथियां –
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि: 15 जनवरी 2022
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 14 फरवरी 2022
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 16 फरवरी 2022
फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करने की अंतिम तिथि: 18 फरवरी 2022
आवेदन पत्र में सुधार की तिथि: 19 फरवरी से 21 फरवरी 2022
जानिए कितनी मिलेगी सैलरी –
असिस्टेंट ब्रांच ऑफिसर – पे मैट्रिक्स लेवल – 7, 44900 रुपये से 142400 रुपये तक
जूनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट – पे मैट्रिक्स लेवल-2, 19900 रुपये से 63200 रुपये तक
ब्लॉक स्प्लाई ऑफिसर – पे मैट्रिक्स लेवल-6, 35400 रुपये से 112400 रुपये तक
प्लानिंग असिस्टेंट – पे मैट्रिक्स लेवल-5, 29200 रुपये से 92300 रुपये तक