DESK: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने 318 पदों की रिक्तियां प्रकाशित की हैं. इन पदों के लिए ग्रेजुएट पास अभ्यर्थी 28 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं. आयोग की ये परीक्षा त्रिस्तरीय होगी. प्रिलिम्स, डिस्क्रिप्टिव परीक्षा और साक्षात्कार के बाद अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा.
पदों की संख्या – 318
पदों का विवरण –
पुलिस सब इंस्पेक्टर – 10
फाइनेंस अफसर -18
असिस्टेंट डीटीओ – 43
बीडीओ – 28
डीईओ – 32
सूचना अधिकारी – 14
परिवहन कर अफसर -05
सीडीपीओ -19
बागवानी अधिकारी -20
रजिस्ट्रार -07
अन्य -20
योग्यता – किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट छात्र आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां–
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि– 28.12. 2021
आयु सीमा– 01. 07.2021 को न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष तक होनी चाहिए
ऑफिशियल नोटिफिकेशन – https://ukpsc.gov.in/files/short_Vigyapti.pdf
आधिकारिक वेबसाइट– https://ukpsc.gov.in/