कर्मचारी चयन आयोग ( Staff Selection Commission,SSC) ने स्टेनोग्राफर ग्रुप सी और डी भर्ती 2020 (Stenographer vacancy 2020 Group C, D notification) परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
पदों का विवरण
SSC स्टेनोग्राफर C और D
महत्वपूर्ण तिथियां
नोटिफिकेशन 2020 जारी होने की तारीख- 10 अक्टूबर 2020
रजिस्ट्रेशन शुरुआत होने की तारीख- 10 अक्टूबर 2020
परीक्षा के लिए आवेदन की लास्ट डेट- 04 नवंबर 2020
एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख- परीक्षा के 20 दिन पहले जारी किया जाएगा
स्टेनोग्राफर एग्जाम परीक्षा की तारीख- 29 मार्च से 31 मार्च 2020
आयु सीमा
पदों के अनुसार आयु सीमा निर्धारित की गयी है। उम्मीदवार नोटिफिकेशन में आयु सीमा भी चेक कर सकते हैं।
योग्यता
अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से कम से कम 12वीं पास या उसके समकक्ष शिक्षा प्राप्त किए होना चाहिए।
कैसे करे आवेदन
एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रुप सी, डी की भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी 4 नवंबर 2020 तक आयोग की वेबसाइट ssc.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एसएससी इस भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार रिक्त पदों की संख्या बाद में जारी की जाएगी।
चयन प्रक्रिया
एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रुप सी, डी के पदों को भरने के लिए कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) और स्किल टेस्ट होगा। इन दोनों टेस्ट में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को डाकुमेंट वेरीफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। परीक्षा 200 अंकों की होगी जिसमें 200 बहुविकल्पीय प्रश्नों के जवाब देने होंगे। प्रश्नपत्र सामान्य ज्ञान और रीजनिंग, सामान्य जागरूकता और अग्रेजी भाषा रूपमें तीन हिस्सों में होगा। आयोग ने आवेदन प्रक्रिया से जुड़ा एक महत्वपूर्ण नोटिस भी जारी किया।
आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 100 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा जबकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को कोई शुल्क नहीं देना होगा। अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से 06-11-2020 तक फीस जमा करा सकते हैं। हालांकि जो अभ्यर्थी एसबीआई चालान के जरिए फीस जमा कराना चाहते हैं वे 10-11-2020 तक 8-11-2020 से पूर्व बने चालान के जरिए आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।
आधिकारिक वेबसाइट
ऑफिशियल नोटिफिकेशन
https://ssc.nic.in/SSCFileServer/PortalManagement/UploadedFiles/notice_Steno_10102020.pdf
Add Comment