गुजरात लोक सेवा आयोग ने गुजरात ऐडमिनिस्ट्रेटिव सर्सिव क्लास 1, गुजरात सिविल सर्विस क्लास 1 एवं क्लास 2, गुजरात म्यूनिसिपल चीफ ऑफिसर सर्विस क्लास 1 एवं क्लास 2 समेत विभिन्न कैडर में कुल 209 रिक्तियों के लिए विज्ञापन जारी किया है।
पदों की संख्या
209 पद
पदों का विवरण
ऐडमिनिस्ट्रेटिव सर्सिव क्लास 1, गुजरात सिविल सर्विस क्लास 1 एवं क्लास 2, गुजरात म्यूनिसिपल चीफ ऑफिसर सर्विस क्लास 1 एवं क्लास 2 समेत विभिन्न कैडर
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि – 1 दिसंबर 2020
प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन — 21 मार्च 2021
प्रारंभिक परीक्षा के नतीजों की घोषणा — मई 2021
इंटरव्यू का आयोजन — नवंबर 2021
आयु सीमा
20 से 35 वर्ष
योग्यता
गुजरात सिविल सेवा समेत विभिन्न सेवाओं के लिए विज्ञापित रिक्तियों के लिए आवेदन की योग्यता आयोग द्वारा स्नातक निर्धारित की गयी है। किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन कर चुके उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं। साथ ही, बैचलर्स डिग्री के अंतिम वर्ष या सेमेस्टर के परीक्षार्थी भी आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, इन उम्मीदवारों को आयोग द्वारा निर्धारित तिथि तक स्नातक की डिग्री सबमिट करनी होगी।
कैसे करे आवेदन
उम्मीदवारों का आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने के बाद अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद सम्बन्धित भर्ती विज्ञापन के साथ दिये गये अप्लाई बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद उम्मीदवार न्यू रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण करना होगा। इसके बाद आवंटित ‘वन टाइम रजिस्ट्रेशन नंबर’ और जन्म-तिथि के माध्यम से लॉगिन करके उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन सबमिट कर पाएंगे।
आधिकारिक वेबसाइट
ऑफिशियल नोटिफिकेशन
https://gpsc.gujarat.gov.in/Documents/AdvertismentDocument/DA-26-2020-21.pdf
https://gpsc.gujarat.gov.in/AdvertisementDetail?no=636&tab=Advertisement
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक
https://gpsc-ojas.gujarat.gov.in/PreRegistration.aspx
नोट — विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
Add Comment