चंडीगढ़ प्रशासन के फॉरेस्ट और वाल्डलाइफ डिपार्टमेंट ने विभिन्न निर्धारित स्केल पर और नियमित आधार पर फॉरेस्टर एवं फॉरेस्ट गार्ड के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है।
पदों की संख्या
20 पद
पदों का विवरण
फॉरेस्टर — 06 पद
फॉरेस्ट गार्ड — 14 पद
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन पत्र जमा करने की प्रारंभिक तिथि – 29 सितंबर 2020
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि – 23 अक्टूबर 2020
आयु सीमा
18 से 37 वर्ष
वेतनमान
फॉरेस्ट और वाल्डलाइफ डिपार्टमेंट द्वारा जारी भर्ती विज्ञापन के अऩुसार फॉरेस्टर एवं फॉरेस्ट गार्ड के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को तीन वर्षों को प्रोबेशन पर कार्य करना होगा, जिसके दौरान उन्हें निर्धारित पे-स्केल पर न्यूनतम वेतमान दिया जाएगा।
योग्यता
फॉरेस्टर – किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ, बॉयोलॉजी विषयों के साथ 12वीं उत्तीर्ण।
फॉरेस्ट गार्ड – किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं उत्तीर्ण।
कैसे करे आवेदन
इन पदों के लिए आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध कराये गये या नीचे दिये गये डायरेक्ट ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म की मदद से आवेदन कर सकते हैं। निर्धारित अंतिम तिथि तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर चुके उम्मीदवारों के पास निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करने का दो दिनों का अतिरिक्त समय होगा।
चयन प्रक्रिया
फॉरेस्टर और फॉरेस्ट गार्ड के पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल इफिशिएंसी टेस्ट (पीईटी) और इसके बाद मेडिकल एग्जामिनेशन टेस्ट (एमईटी) के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा 2 घंटों की होगी जिसमें 80 अंकों के कुल 80 प्रश्न शामिल होंगे।
आधिकारिक वेबसाइट
ऑफिशियल नोटिफिकेशन
https://fwdchd.in/pdf/publicnotice-200927041037.pdf
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक
Add Comment