भारतीय सेना द्वारा अप्रैल 2021 में शुरू होने वाले 56वें शार्ट सर्विस कमीशन (टेक्निकल) मेन कोर्स और 27वें शार्ट सर्विस कमीशन (टेक्निकल) वूमेन कोर्स के लिए आवेदन का कल आखिरी दिन है। ये दोनो ही कोर्स ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडेमी (ओटीए), चेन्नई, तमिल नाडु में शुरू होने हैं।
पदों की संख्या
191 पद
पदों का विवरण
56वें शार्ट सर्विस कमीशन (टेक्निकल) मेन कोर्स — 175 पद
27वें शार्ट सर्विस कमीशन (टेक्निकल) वूमेन कोर्स — 14 पद
दो रिक्तियां डिफेंस पर्सोनेल के विडो के लिए आरक्षित हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि – 12 नवंबर 2020
आयु सीमा
21 से 27 वर्ष
योग्यता
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से इंजीनियरिंग में डिग्री प्राप्त की हो। इंजीनियरिंग डिग्री कोर्स के अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राएं भी आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, ऐसे उम्मीदवारों को 1 अप्रैल 2021 तक डिग्री उत्तीर्ण करनी होगी और इंजीनियरिंग डिग्री सर्टिफिकेट को कोर्स शुरू होने के 12 सप्ताह के भीतर ओटीए, चेन्नई में सबमिट करना होगा।
कैसे करे आवेदन
सेना के तकनीकी शाखाओं में एंट्री पाने की इच्छा रखने वाले योग्य उम्मीदवार भारतीय सेना के भर्ती पोर्टल पर विजिट करके आवेदन कर सकते हैं।
आधिकारिक वेबसाइट
http://joinindianarmy.nic.in/Authentication.aspx
ऑफिशियल नोटिफिकेशन
https://joinindianarmy.nic.in/writereaddata/Portal/NotificationPDF/SSCW_TECH_27.pdf
विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें
Add Comment