राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग (RSMSSB) ने फॉरेस्ट गार्ड ( वनरक्षक ) और फॉरेस्टर ( वनपाल ) की 1128 भर्तियां निकाली हैं। फॉरेस्ट गार्ड की 1041 वैकेंसी है और फॉरेस्टर की 87, इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 8 दिसंबर से शुरू होगी और 7 जनवरी तक आवेदन किया जा सकेगा।
पदों की संख्या
1128 पद
पदों का विवरण
फॉरेस्ट गार्ड — 1041 पद
फॉरेस्टर — 87 पद
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन पत्र जमा करने की प्रारंभिक तिथि – 04 दिसंबर 2020
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि – 28 दिसंबर 2020
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि – 30 दिसंबर, 2020
आयु सीमा
फॉरेस्ट गार्ड – 18 से 24 वर्ष
फॉरेस्टर – 18 से 40 वर्ष
योग्यता
फॉरेस्ट गार्ड – 10वीं पास
फॉरेस्टर – 12वीं पास
वेतनमान
फॉरेस्ट गार्ड- पे मैट्रिक्स लेवल – 4
फॉरेस्टर – पे मैट्रिक्स लेवल – 8
कैसे करे आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पूर्ण हो जाने के बाद उसका प्रिंटआउट लेकर आगामी चयन प्रक्रिया के लिए सुरक्षित रख लें।
चयन
लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी)।
शारीरिक दक्षता परीक्षा केवल क्वालिफाइंग होगी। फाइनल मेरिट लिखित परीक्षा के मार्क्स से बनेगी।
आवेदन शुल्क
जनरल/ईडब्ल्यूएस – 450 रुपये
राजस्थान के नॉन क्रीमी लेयर ओबीसी/एमबीसी – 350 रुपये
राजस्थान के एससी, एसटी – 250 रुपये
आधिकारिक वेबसाइट
https://rsmssb.rajasthan.gov.in/page?menuName=ApBuI6wdvnNKC6MoOgFsfXwFRsE7cKLr
ऑफिशियल नोटिफिकेशन
https://rsmssb.rajasthan.gov.in/Static/files/Full_Adv_of_Forester&ForestGaurd2020.pdf
Add Comment