नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फूड टेक्नोलॉजी एंटरप्रेन्योरशिप एंड मैनेजमेंट (NIFTEM) ने पर्सनल असिस्टेंट, अकाउंट्स ऑफिसर और अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
पदों की संख्या
09 पद
पदों का विवरण
डिप्टी लाइब्रेरियन— 01 पद
असिस्टेंट लाइब्रेरियन— 01 पद
असिस्टेंट रजिस्ट्रार (IT)— 01 पद
अकाउंट ऑफिसर— 01 पद
नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेशन— 01 पद
प्राइवेट सेक्रेटरी (पीएस)— 01 पद
पर्सनल असिस्टेंट (पीए)— 02 पद
सीनियर लेबोरेटरी इनफार्मेशन असिस्टेंट (SLIA)— 01 पद
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑफलाइन आवेदन की अंतिम तिथि— 11 दिसंबर 2020
आयु सीमा
डिप्टी लाइब्रेरियन— अधिकतम 50 वर्ष।
असिस्टेंट लाइब्रेरियन— अधिकतम 45 वर्ष।
असिस्टेंट रजिस्ट्रार (आईटी)— अधिकतम 40 वर्ष।
अकाउंट ऑफिसर— 35 वर्ष।
नेटवर्क प्रशासक— अधिकतम 35 वर्ष।
निजी सचिव (पीएस)— 35 वर्ष।
पर्सनल असिस्टेंट (पीए)— अधिकतम 35 वर्ष।
योग्यता
आवेदन के लिए उम्मीदवारों की योग्यता पदानुसार अलग अलग निर्धारित की गयी है, विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
कैसे करे आवेदन
इच्छुक आवेदक 11 दिसंबर 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फूड टेक्नोलॉजी एंटरप्रेन्योरशिप एंड मैनेजमेंट (NIFTEM) भर्ती अधिसूचना 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आधिकारिक वेबसाइट
http://www.niftem.ac.in/site/niftem_home.aspx
ऑफिशियल नोटिफिकेशन
http://www.niftem.ac.in/site/Current_Opening.aspx
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक
Add Comment