DESK: अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी करते है और आप शिक्षक बनने का आपका सपना है तो यह खबर आपके लिए ही है. मध्य प्रदेश बोर्ड प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों के लिए एमपी टीईटी (MP TET) आवेदन 2021 को फिर से खोलने जा रहा है. आवेदन प्रक्रिया 14 दिसंबर से शुरू होगी और 28 दिसंबर 2021 तक खुली रहेगी.
बता दें, पहले से फाॅर्म भरने वाले आवेदकों को दोबारा फाॅर्म भरने की जरूरत नहीं है. यदि उनके आवेदन में कोई त्रुटि है, तो वे निर्दिष्ट तिथि तक उसमें सुधार कर सकते हैं. परीक्षा में क्वालिफाइड नंबर प्राप्त करने मात्र से किसी पद विशेष पर भर्ती का दावा नहीं किया जा सकेगा, क्योंकि प्राथमिक शिक्षक के पद पर नियुक्ति की विभिन्न पात्रता शर्तों में से यह परीक्षा सिर्फ एक शर्त की ही पूर्ति करेगा.
पदों का विवरण –
प्राथमिक शिक्षक
महत्वपूर्ण तिथियां–
सुधार करने की अंतिम तिथि : 02/01/2022
परीक्षा की तिथि : मार्च 2022
आवेदन पत्र जमा करने की प्रारंभिक तिथि–14/12/2021
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि–28/12/2021
आयु सीमा– 21 वर्ष से 40 वर्ष
योग्यता –
10+2 इंटरमीडिएट या इसके समकक्ष कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ और प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा या इसके समकक्ष डिग्री होना अनिवार्य है. 50% अंकों के साथ किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री और बैचलर ऑफ एजुकेशन (बी.एड.), 10+2 इंटरमीडिएट या इसके समकक्ष कम से कम 45 प्रतिशत अंकों के साथ और राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद (मान्यता, मानक और प्रक्रिया) के अनुसार प्रारंभिक शिक्षा.
आवेदन शुल्क –
सामान्य वर्ग एवं अन्य राज्यों के अभ्यर्थीयों के लिए : 600/-
आरक्षित वर्ग : 300/-
पोर्टल का अत्यधिक खर्च : 60/-
सुधार करने का खर्च : 70/-
आधिकारिक वेबसाइट– http://peb.mp.gov.in/e_default.html
ऑफिशियल नोटिफिकेशन REOPEN: http://peb.mp.gov.in/Advertisement/ADV_2021/Primary_Teacher_2021_Advertisement.jpg
आधिकारिक एवं आवेदन सम्बन्धी नोटिफिकेशन : http://peb.mp.gov.in/Rulebooks/RB_2020/Prathamik_Shikshak_Rulebook_2019.pdf